top of page

झांसी में सनसनी: 12 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या, भूसे में दबाकर छिपाया गया शव

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 28, 2025
  • 2 min read


 

12 साल के बच्चे की निर्मम हत्या
12 साल के बच्चे की निर्मम हत्या

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी |

स्थान: झांसी (बबीना थाना क्षेत्र, ग्राम पुरा)

 तारीख: 28 अक्टूबर 2025


झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरा में उस समय सनसनी फैल गई,जब गांव के एक खेत में 12 वर्षीय बालक साहिल यादव का शव भूसे के नीचे दबा हुआ मिला।

बालक की निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।


शाम से लापता था 12 वर्षीय साहिल

जानकारी के अनुसार, मृतक बालक साहिल यादव (उम्र 12 वर्ष) पुत्र रंजीत यादव ग्राम पुरा का निवासी था।परिजनों के अनुसार, साहिल सोमवार शाम से लापता था।परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।


जब ग्रामीणों ने खेत की तरफ खोजबीन की,तो एक कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला।शक होने पर जब दरवाजा खोला गया,तो अंदर भूसे के नीचे दबा साहिल का शव बरामद हुआ।


हत्या के बाद शव को छिपाने की कोशिश

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक,बालक की बेरहमी से हत्या की गई थी।संभावना है कि हत्या के बाद आरोपी नेशव को छिपाने के लिए भूसे में दबा दिया औरकमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।


पुलिस ने घेरा स्थल,

घटना की सूचना मिलते ही बबीना थाना पुलिस औरवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और

हत्या के कारणों की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि

“अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा।”

गांव में मातम का माहौल

साहिल की हत्या की खबर फैलते हीगांव पुरा और आसपास के इलाकों में शोक और आक्रोश का माहौल है।गांव के लोग इस दर्दनाक घटना से हक्के-बक्के हैं।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page