झांसी: मेडिकल कॉलेज में भर्ती संकट पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने दिया जोरदार प्रदर्शन
- bharatvarshsamaach
- Sep 10
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान : झाँसी, उत्तर प्रदेश
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया। मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मेडिकल स्टाफ की नियमित भर्ती और बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर काले झंडे और गगनभेदी नारे लगाते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय तक ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन और ज्ञापन की वजहें
ज्ञापन में बुंदेलखंड क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं की दयनीय स्थिति का ब्यौरा दिया गया। बताया गया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और पी.एच.सी. में न तो पर्याप्त चिकित्सक हैं और न ही पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सीय उपकरण।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कुल 2039 पद हैं, जिनमें से 1371 पद खाली हैं।
कॉलेज में सिर्फ एक एम.आर.आई, एक सी.टी और दो अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं।
चिकित्सा उपकरणों के लिए 20 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जबकि सरकार केवल 3-4 करोड़ उपलब्ध करा रही है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि प्रदेश सरकार सरकारी चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस रोक पाने में असमर्थ है। इसके कारण जो अलाउंस बचे, उसका उपयोग बुंदेलखंड क्षेत्र में नई भर्ती के लिए किया जा सकता है।
छात्रों और आउटसोर्स कर्मियों की मांगें
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किया जाए, ताकि वे मन लगाकर कार्य कर सकें। बुंदेलखंड के लोग सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं पर निर्भर हैं और इलाज के लिए पास-पड़ोस के बड़े शहरों में जाने में समर्थ नहीं हैं।
प्रदर्शन का स्वरूप
मोर्चा के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार से गगनभेदी नारों के साथ प्रदर्शन किया, काले झंडे फहराए और प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्रधानाचार्य ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश शासन से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख नाम:
रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, उत्कर्ष साहू, प्रदीप नाथ झा, हनीफ खान, गोलू ठाकुर, रामजी सिंह पारीछा, ब्रजेश राय, सचिन साहू, शुभम गौतम, राजेंद्र कुमार (पूर्व पार्षद), अनिल कश्यप, राजेश लोहिया, आशीष रायकवार, सीशाहजहां बेग़म, कुंती राय, राधा वर्मा, चौधरी राहत कुरैशी, महमूद कुरैशी, रघुनाथ सिंह, हरीश कुमार "वीरू", बॉबी, एहसान अली आदि।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments