top of page

झांसी: वसुंधरा समूह के तत्वावधान में नववर्ष पर भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन

  • bharatvarshsamaach
  • Jan 2
  • 2 min read
झांसी: नववर्ष पर कवि सम्मेलन-मुशायरा
झांसी: नववर्ष पर कवि सम्मेलन-मुशायरा

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक :  02 जनवरी 2026


झांसी। नववर्ष के पहले दिन साहित्य, हास्य और गंगा-जमुनी तहज़ीब की खूबसूरत मिसाल उस समय देखने को मिली जब शहर के होटल प्रभा में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया। वसुंधरा टूर एंड ट्रेवल्स एवं वसुंधरा फाइनेंस ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के नामचीन कवि और शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को देर तक गुदगुदाया और तालियों की गूंज से महफ़िल को जीवंत कर दिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर जनाब शेर बहादुर अख्तर ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि अर्जुन सिंह चांद एवं इकबाल मोदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से आई विख्यात कवयित्री मोनिका मनु की वाणी वंदना से हुआ। इसके बाद वरिष्ठ शायर गुलाम रसूल बनारसी ने नात-ए-पाक पेश कर खूब वाहवाही लूटी।


मुशायरे में एक से बढ़कर एक शेर-ओ-शायरी और कविताएं पेश की गईं।

मकसूद शाह देवास ने

“जरा सी मुलाकात में मैंने हाथ क्या दबाया उसका,

ता उम्र उसके पांव दबाना पड़े मुझे

”पढ़कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।


वरिष्ठ कवि अर्जुन सिंह चांद ने सामाजिक विद्रूपताओं पर तंज कसते हुए कहा—

“उजले-उजले दामन जिनके उनके गोरखधंधे हैं,

दाग कहां लगते हैं लेकिन ऊंचे इज्जतदारों में।”


इकबाल मोदी ने मां की दुआओं की ताकत को यूं बयां किया—

“सफर में मुझसे दूर रहा बलाओं का काफिला,

रुखसत किया था मां ने सदका उतार कर।”


जब्बार शारिव, मकसूद बस्तवी, विवेक बरसैंया, राम विहारी कुक्कड़, डॉ. मकीन कौंचवी, अल्ताफ हुसैन दतिया, नसीम मुंहफट टीकमगढ़ी, दिल शेर दिल दतिया और अरविंद असीम ने अपने-अपने अंदाज में श्रोताओं का दिल जीता।


हास्य-व्यंग्य के मशहूर शायर आरिफ खैलारवी ने

“जिधर हाथ डालो उधर काला-काला”

जैसे व्यंग्यात्मक शेर पढ़कर श्रोताओं को ठहाकों से लोटपोट कर दिया।


आजाद अंजान और कवि पंकज अभिराज ने भी अपने चुटीले व्यंग्य और गीतों से महफ़िल में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में आरिफ उमर, सीवी राय तरुण, संध्या निगम, संध्या अग्रवाल, मोनिका मनु ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं।


कार्यक्रम का सशक्त और प्रभावी संचालन जब्बार शारिव ने किया। अंत में कवि सम्मेलन-मुशायरा के आयोजक दिल शेर दिल एवं संयोजिका सुश्री सीमा सिंह ने सभी अतिथियों, कवि-शायरों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर सिकंदर खान, हेमंत विश्वकर्मा, अंकिता आनंद, दीप्ति गौतम, रोहित परमार, आदिल खान, योगेश सोनी, देवांग गुप्ता, नैन्सी चौवे, शुभम कुशवाहा, मानसी एवं आयुष का विशेष योगदान रहा।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page