झांसी: षडयंत्र के तहत वायरल किया गया वीडियो, पीड़िता अंजली पांडेय ने दी सफाई
- bharatvarshsamaach
- Jul 28
- 2 min read
रिपोर्टर: कलाम कुरैशी | झांसी
झांसी में सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने सनसनी फैला दी। वीडियो में नजर आ रही महिला अंजली पांडेय सामने आईं और उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी। अंजली ने वीडियो वायरल होने को एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया और इसे मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न का हिस्सा करार दिया।
पीड़िता का आरोप: जबरन पार्लर में घुसकर बनाया गया वीडियो
अंजली पांडेय ने बताया कि यह वीडियो करीब 15 से 20 दिन पुराना है, जब दीपक प्रजापति नाम का युवक उनके लेडीज़ पार्लर में जबरन घुस आया और चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने कहा कि दीपक ने यह वीडियो जानबूझकर वायरल करवाया ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके।
विवाद की जड़: आर्थिक लेनदेन
पीड़िता के अनुसार, दीपक प्रजापति ने उनके दिवंगत पति के माध्यम से नत्थू कुशवाहा के नाम पर करीब एक करोड़ रुपए लिए थे। इस मामले में दीपक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। अंजली का कहना है कि दीपक ने इस वीडियो को वायरल कर उन्हें मानसिक दबाव में लाने की कोशिश की ताकि वह मामले से पीछे हट जाएं और पैसे वापस न मांगें।
छवि को पहुंचा नुकसान, दर्ज कराएंगी मुकदमा
अंजली पांडेय ने कहा कि इस वीडियो के वायरल होने से उनकी व उनके परिवार की सामाजिक छवि को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी योजना उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। अब वह वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
न्याय की गुहार
मीडिया से बात करते हुए अंजली पांडेय ने न्याय की मांग की और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई और महिला इस तरह की साजिश का शिकार न बने।
यह मामला सिर्फ एक वीडियो का नहीं, बल्कि महिलाओं की निजता और सम्मान पर सीधा हमला है। प्रशासन को चाहिए कि वह पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments