top of page

झांसी स्टेशन: इलेक्ट्रिक गाड़ी पर लगेज ढोने की समस्या को लेकर कुलियों का अनशन समाप्त

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 2, 2025
  • 2 min read

 



भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी

दिनांक : 02 दिसम्बर 2025

स्थान : झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश


 झाँसी, इलेक्ट्रिक बैटरी चालित गाड़ियों पर लगेज ढोने की समस्या को लेकर झांसी स्टेशन के कुली पिछले 1 दिसंबर से अनशन पर बैठे थे। झांसी कुली यूनियन के आह्वान पर शुरू हुआ यह धरना 24 घंटे से अधिक समय तक चला


समस्या यह थी कि स्टेशन पर चल रही बैटरी चालित गाड़ियों (E-Carts) पर यात्रियों का सामान ढोया जा रहा था, जिससे कुलियों की आजीविका प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गई। इस मुद्दे पर कुलियों ने स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण अनशन शुरू किया।


राष्ट्रभक्त संगठन ने दखल देकर समाधान कराया

राष्ट्रीय पदाधिकारी गोलू ठाकुर के निर्देशन में राष्ट्रभक्त संगठन तथा हिंदू समन्वय मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजारिया मौके पर पहुंचे। संगठन की पहल पर रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर बुलाए गए।


वार्ता में

  • डीआरएम – श्री नीरज भटनागर,

  • एससीएम – श्री पवन,

  • असिस्टेंट कमांडेंट – RPF

उपस्थित रहे।


बैटरी गाड़ियों पर ‘Luggage Not Allowed’ स्टिकर लगाया गया

वार्ता के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बैटरी चालित गाड़ियों पर “LUGGAGE NOT ALLOWED” का स्टिकर लगवाया। साथ ही कुलियों को यह आश्वासन दिया गया कि—


  • बैटरी गाड़ियाँ अकेला लगेज नहीं ढोएंगी,

  • कुलियों की आजीविका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा


अधिकारियों के आश्वासन और लिखित निर्देश जारी होने के बाद कुलियों ने अपना अनशन समाप्त किया।


कुलियों की भारी मौजूदगी

अनशन स्थल पर झांसी के सैकड़ों कुली मौजूद थे।मौके पर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहित कई सामाजिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page