डीआईजी मुरादाबाद का डिडौली आरटीसी दौरा, रिक्रूट आरक्षियों से सैनिक सम्मेलन कर बढ़ाया उत्साह
- bharatvarshsamaach
- Jul 26
- 1 min read
तारीख: 25 जुलाई 2025
स्थान: आरटीसी कैंपस, डिडौली, जनपद अमरोहा
आज दिनांक 25.07.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र श्री मुनिराज जी ने जनपद अमरोहा के डिडौली स्थित आरटीसी (Recruit Training Centre) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया और उनके प्रशिक्षण, दिनचर्या और समस्याओं को लेकर खुलकर संवाद किया।
प्रशिक्षण में अनुशासन और समर्पण पर बल
सम्मेलन के दौरान डीआईजी मुरादाबाद ने रिक्रूट्स से कहा कि—
"आप सभी उत्तर प्रदेश पुलिस का भविष्य हैं। प्रशिक्षण के हर पल को गंभीरता से लें, अनुशासन और निष्ठा के साथ सीखें। आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति ही आपको एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी बनाएगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक, नैतिक और व्यवहारिक विकास का भी माध्यम है।
निरीक्षण का दौर
सम्मेलन के उपरांत डीआईजी श्री मुनिराज जी ने आरटीसी परिसर का व्यापक निरीक्षण भी किया। इसमें विशेष रूप से:
बैरकों की स्थिति
क्लासरूम्स की व्यवस्था
भोजनालय (मैस) की सफाई व गुणवत्ता
स्नानागार एवं शौचालय व्यवस्था
का गहन निरीक्षण किया गया और सुधारात्मक सुझाव भी दिए गए।
उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण – आरटीसी स्टाफ, प्रशिक्षक एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह दौरा न केवल प्रशिक्षणरत रिक्रूट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा, बल्कि प्रशिक्षण प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता व गुणवत्ता लाने की दिशा में एक अहम पहल भी सिद्ध हुआ।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments