डीएम निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी बैठक सम्पन्न
- bharatvarshsamaach
- Sep 2
- 2 min read


स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, अमरोहा |
दिनांक: 02 सितम्बर 2025
रिपोर्ट : भारतवर्ष समाचार
अमरोहा – जनपद अमरोहा के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं जिला सलाहकार समिति (DCC) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के ऋण-जमा अनुपात (CD Ratio), विभिन्न शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण की प्रगति, लंबित प्रकरणों के निस्तारण और भविष्य की कार्ययोजना पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शक्ति सिंह, रिजर्व बैंक प्रतिनिधि श्री नितिन कुमार, लीड बैंक मैनेजर श्री उमेश प्रजापति सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश
सीडी रेशियो बढ़ाने पर जोर
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले तीन माह में जिले के सभी बैंक अपने-अपने सीडी रेशियो में वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि छोटे ऋणों के जरिए ही आमजन की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, इसलिए हर बैंक को लक्ष्य पूरा करना होगा।
सरकारी योजनाओं में तेजी
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, हाउसिंग और शिक्षा ऋण योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
लंबित प्रकरणों का निस्तारण
बैठक से पूर्व लंबित प्रकरणों की समीक्षा पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “लोन संबंधी पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित रखना बंद किया जाए और हर आवेदन का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।”
सीएम युवा योजना को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने इस योजना को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए बैंक अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक पात्र युवाओं को लाभान्वित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि “ब्रांच-वाइज निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करना होगा।”
ऋण वितरण में तेजी
उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि जिन ऋण पत्रावलियों को स्वीकृति मिल चुकी है, उनका वितरण शीघ्रता से किया जाए ताकि लाभार्थी योजनाओं का समय पर लाभ उठा सकें।
जिलाधिकारी का बयान
बैठक में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा –
“बैंकों द्वारा दिए गए छोटे-छोटे ऋण ही जनपद की आर्थिक समृद्धि का आधार बनते हैं। यदि हम आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा दें तो आत्मनिर्भरता और आर्थिक उन्नति का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments