थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, अधिकारियों ने दिए तत्काल निस्तारण के निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Jul 26
- 1 min read

स्थान: मण्डी धनौरा, जनपद अमरोहा
रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार
तारीख: 26 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में थाना मण्डी धनौरा में "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी (CO) धनौरा एवं एसडीएम धनौरा महोदय द्वारा जनता से सीधे संवाद स्थापित कर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना-पत्रों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों व थाना प्रभारियों को समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष एवं शीघ्र निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
समाधान के प्रति प्रशासनिक संकल्प
कार्यक्रम के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि
सभी समस्याएं निर्धारित समय सीमा में हल की जाएं।
अनावश्यक विलंब से बचा जाए।
हर फरियादी को न्याय मिले।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी बनाना है, जिससे शिकायतकर्ता सीधे उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रख सके।
जनता में दिखा संतोष
समाधान दिवस में दर्जनों फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकांश ने त्वरित प्रतिक्रिया और गंभीरता से की गई सुनवाई पर संतोष जताया।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments