दि मुरादाबाद बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
- bharatvarshsamaach
- Aug 6
- 2 min read


रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो | मुरादाबाद
मुरादाबाद — भव्य शपथ ग्रहण समारोह के साथ दि मुरादाबाद बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह गरिमामयी आयोजन एसजी गुप्ता भवन में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश पदम नारायण मिश्रा ने की।
इस समारोह में सपा सांसद रुचिवीरा, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी और जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी समारोह में मौजूद रहे।
शपथ दिलाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हाथ में
बार अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रामा शंकर एडवोकेट ने शपथ दिलाई।
महासचिव कपिल गुप्ता को एल्डर्स कमेटी के सदस्य व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने शपथ दिलाई।
जूनियर कार्यकारिणी के सदस्यों को वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष गर्ग, जबकि सीनियर कार्यकारिणी के सदस्यों को महेश चंद्र त्यागी ने शपथ दिलाई।
संयुक्त सचिवों को सुभाष गर्ग, और कोषाध्यक्ष अजय बंसल को श्रीश महरोत्रा ने शपथ दिलाई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजार हुसैन को शपथ दिलाने का कार्य सांसद रुचिवीरा ने किया।
न्यायिक अनुभव साझा करते हुए बोले जिला न्यायाधीश
समारोह के दौरान अपने विचार साझा करते हुए जिला न्यायाधीश पदम नारायण मिश्रा ने कहा:
"जब हम वकालत करते थे तो लगता था कि न्यायालय को हमारी सोच के अनुसार फैसला देना चाहिए, लेकिन न्यायिक सेवा में आने के बाद समझ में आया कि न्याय केवल कानून और दोनों पक्षों की सुनवाई पर आधारित होता है।"
सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह पूरे गरिमापूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments