दुबई-लंदन कनेक्शन: संभल पुलिस ने हाई-टेक ऑनलाइन ठगी रैकेट का किया भंडाफोड़
- bharatvarshsamaach
- Oct 9
- 2 min read
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा | संभल (उत्तर प्रदेश)
दिनांक : 09 अक्टूबर 2025
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने गुरुवार को हाई-टेक ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया, जो ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाज़ी के नाम पर देशभर के लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहा था। इस क्रैकडाउन ऑपरेशन में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, 700 फर्जी बैंक अकाउंट सीज़ किए गए और करीब 1 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
रैकेट का पर्दाफाश
संभल के ASP उत्तरी कुलदीप सिंह और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दो महीने पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि “BOB777” और अन्य ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक संगठित गिरोह फर्जी तरीके से अकाउंट खुलवाकर लोगों को लोन माफी का झांसा दे रहा है।
जांच में सामने आया कि इस पूरे रैकेट की डोर संजीव कोहली के हाथों में थी, जो विदेश से गिरोह का संचालन कर रहा था। गिरोह भोले-भाले लोगों से बैंक पासबुक और सिम कार्ड लेता, और इन अकाउंट्स में फर्जी तरीके से पैसा डाला जाता था। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और कैश डिस्ट्रीब्यूशन में किया जाता था।
गिरोह के प्रमुख सदस्य और उनकी जिम्मेदारियां
संजीव कोहली: मास्टरमाइंड (विदेश), जांच जारी
मुकेश कक्कड़: फाइनेंस मास्टर (एयरपोर्ट, संभल)
अंकित कुमार: फाइनेंस मास्टर (एयरपोर्ट, संभल)
मुकेश कक्कड़ और अंकित कुमार का काम नेटवर्क की वित्तीय गतिविधियों का प्रबंधन करना और पैसे की ट्रैकिंग करना था। दोनों आरोपी थाईलैंड से लौटते समय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए।
पुलिस की कार्रवाई
11 आरोपी गिरफ्तार
700 फर्जी बैंक अकाउंट सीज़
लगभग 1 करोड़ रुपए जब्त
विदेशी किंगपिन्स को ट्रैक करने की कार्रवाई जारी
लुकआउट सर्कुलर जारी कर आरोपी देश से भाग न सकें
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी पूछताछ में अपने अपराध कबूल कर चुके हैं। पुलिस अब उन विदेशी मास्टरमाइंड्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जो दुबई और लंदन से इस रैकेट का संचालन कर रहे हैं।
सुरक्षा और साइबर अपराध पर प्रभाव
संभल पुलिस की यह कार्रवाई न केवल जिले में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध के खिलाफ सबसे बड़ी क्राइम क्रैकडाउन ऑपरेशन मानी जा रही है। इस ऑपरेशन से लोगों में सुरक्षा और विश्वास बहाली की भावना मजबूत हुई है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments