धनौरा में यातायात जागरूकता संगोष्ठी आयोजित, छात्रों को दिए गए महत्वपूर्ण सुरक्षा संदेश
- bharatvarshsamaach
- Nov 18, 2025
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा
दिनांक: 18 नवम्बर 2025 |
यातायात माह–2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में यातायात पुलिस अमरोहा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा में एक महत्वपूर्ण यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संगोष्ठी के दौरान यातायात पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम नियमों और सावधानियों की जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि—
सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना,
दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग,
ओवरस्पीडिंग से बचना,
मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करना,
जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न यातायात संकेतों, बोर्डों और चिन्हों के अर्थ भी समझाए गए। साथ ही उन्हें दैनिक जीवन में यातायात अनुशासन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
अंत में यातायात पुलिस ने संदेश दिया—
"सुरक्षित यातायात ही जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments