top of page

नजीबाबाद हत्या कांड: पुलिस ने किया खुलासा, पुराने दोस्त ने रची थी मौत की साजिश

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 27, 2025
  • 2 min read
 दोस्त ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
 दोस्त ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  

रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 27 दिसम्बर 2025


बिजनौर। जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र में 21 दिसंबर 2025 को हुए सुरेंद्र सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस निर्मम हत्या को किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के पुराने दोस्त ने ही अंजाम दिया था। हत्या की वजह उधारी के पैसे और आरोपी की पत्नी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां बताई जा रही हैं।


हाईवे किनारे मिला था शव

यह मामला हरिद्वार–काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन जलालाबाद बाईपास, ग्राम सुनारोंवाली की सीमा का है, जहां हाईवे किनारे सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मगन सिंह, निवासी देहरादून का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मृतक के भाई सतपाल सिंह की तहरीर पर थाना नजीबाबाद में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।


तीन पुलिस टीमों ने की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और तत्काल खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर संदीप पुत्र स्वर्गीय इंद्ररेज, निवासी नाला पानी रोड, डालनवाला, देहरादून को गिरफ्तार किया गया।


हत्या में प्रयुक्त ईंट और खून से सनी जैकेट बरामद

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, खून के छींटों वाली जैकेट, तथा जैकेट की जेब से हरिद्वार से मंडावली तक का बस टिकट (दिनांक 21.12.2025) बरामद किया है। ये साक्ष्य घटना से आरोपी के सीधे जुड़ाव की पुष्टि करते हैं।


पूछताछ में सामने आई हत्या की पूरी कहानी

पूछताछ में अभियुक्त संदीप ने बताया कि वह देहरादून सचिवालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है। मृतक सुरेंद्र उसका पुराना दोस्त था, जिसने उससे करीब 70 से 80 हजार रुपये उधार ले रखे थे। जब संदीप ने पैसे वापस मांगे तो सुरेंद्र ने दबाव बनाना शुरू कर दिया और उसकी पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणियां करने लगा।


आरोपी ने बताया कि सुरेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और कई हत्या के मामलों में जमानत पर बाहर था, जिससे वह लंबे समय तक विरोध नहीं कर सका।


शराब के नशे में दिया वार

21 दिसंबर को संदीप ने हत्या की योजना बनाई। वह देहरादून से हरिद्वार होते हुए मंडावली पहुंचा और सुरेंद्र से मिला। दोनों बाइक से निर्माणाधीन हाईवे के सुनसान हिस्से में पहुंचे और शराब पी। नशे की हालत का फायदा उठाकर संदीप ने ईंट से सुरेंद्र के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस की टॉर्च देखकर छोड़ी जैकेट

हत्या के बाद संदीप खून से सनी जैकेट को साफ करने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस की टॉर्च की रोशनी देखकर घबरा गया और जैकेट वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, वह अंधेरे में दोबारा अपनी जैकेट तलाशने घटनास्थल के आसपास आया, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


आरोपी जेल भेजा जा रहा

पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का सफल खुलासा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page