top of page

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में लगी यातायात की पाठशाला, बच्चों ने सीखे सड़क सुरक्षा और आत्मरक्षा के गुर

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 13, 2025
  • 2 min read


 

भारतवर्ष समाचार |

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी | झांसी |

दिनांक: 13 नवम्बर 2025


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति के दिशा-निर्देशन में झांसी पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात माह 2025 के तहत आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बरुआसागर में विशेष “यातायात की पाठशाला” आयोजित की गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएसआई शशिकांत यादव ने बच्चों को यातायात के नियम, सड़क सुरक्षा संकेतों और ट्रैफिक शिष्टाचार की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि “सड़क पर छोटी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।”


कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुशवाहा ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएचओ बरुआसागर राहुल राठौर, एसआई सुरेंद्र सिंह, प्रभाकर कैथवास और योगेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संयोजन ट्रैफिक चीफ वार्डन प्रगति शर्मा द्वारा किया गया।


बच्चों ने जाना सड़क सुरक्षा का महत्व

पाठशाला में बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल, पैदल यात्री क्रॉसिंग, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग की जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि ने बच्चों को समझाया कि “सड़क पर चलते समय सतर्कता ही सुरक्षा

उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने घर, परिवार और पड़ोस में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाएं


मिशन शक्ति 5.0 के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के आवश्यक गुर सिखाए।वहीं प्रगति शर्मा ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 112, 181 आदि) की जानकारी दी और इंटरसेप्टर बाइक की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।


मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों — जय शिखा पटेल, वीर प्रताप सिंह, सानिया, सोनम देवी, शिवानी यादव और देवांश गुप्ता को मंचासीन अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रगति शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया।


कार्यक्रम में उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रवक्ता ललिता, रवि, कृष्ण मोहन, आशुतोष, नदीम, शोभित, अजय, सुषमा, आरती, शशि, सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुधीर गुप्ता ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्य वीरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page