बड़ी खबर – अमरोहा पुलिस को मिली सफलता, आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 2
- 2 min read

स्थान: थाना सधनौली, जनपद अमरोहा
तारीख: 02 अगस्त 2025
रिपोर्ट – भारतवर्ष समाचार | अमरोहा
अमरोहा:पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना सधनौली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने व सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक भदौरिया के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पटेल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में की गई।
मामले का विवरण:
ग्राम देहरा मलिक निवासी वादी दुष्यंत सिंह ने थाना सधनौली में एफआईआर दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार, अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र हरपाल सिंह ने उसकी पत्नी रूचि की निजी तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ₹52,000 की अवैध वसूली की थी।
इसके अलावा, अरुण और उसके भाई सशि कुमार द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। लगातार मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता रूचि ने आत्महत्या कर ली।
मामला दर्ज:
इस गंभीर मामले में मुकदमा संख्या 206/2025 अंतर्गत धारा 308(2)/351(2)/108 बीएनएस के तहत अभियुक्तों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी विवरण:
थाना सधनौली पुलिस टीम ने अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र हरपाल सिंह को ग्राम देहरा मलिक से गिरफ्तार कर लिया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
उपनिरीक्षक: श्री प्रमोद कुमार, थाना सधनौली
कांस्टेबल: सलमत त्यागी, थाना सधनौली
पुलिस का बयान:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधों के प्रति पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है। डिजिटल अपराधों, ब्लैकमेलिंग और महिलाओं के उत्पीड़न पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारतवर्ष समाचार के लिए विशेष रिपोर्ट |















Comments