top of page

बलरामपुर एमडीएम घोटाला: 11 करोड़ के गबन में दो और गिरफ्तार, अब तक सात जेल भेजे गए

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 18, 2025
  • 2 min read

 रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी

 लोकेशन: बलरामपुर

 दिनांक : 18 दिसम्बर 2025


बलरामपुर जिले में मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के तहत सामने आए 11 करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी धन के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब तक कुल सात अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि दर्जनों अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच अभी भी जारी है।


26 नवंबर को हुआ था घोटाले का खुलासा

यह मामला 26 नवंबर 2025 को उस समय प्रकाश में आया, जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा कराई गई विभागीय जांच पूरी हुई। जांच में भारी अनियमितताएं सामने आने के बाद कोतवाली नगर थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।


45 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा

जांच में सामने आया कि डीसी एमडीएम, मदरसा प्रबंधक, शिक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी आपसी मिलीभगत के जरिए सरकारी अभिलेखों में कूटरचना कर रहे थे। योजनाबद्ध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के सहारे करोड़ों रुपये की अवैध निकासी की गई।इस संबंध में कोतवाली नगर थाने में मुकदमा संख्या 297/2025 दर्ज किया गया, जिसमें कुल 45 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 467, 468, 471, 120बी और 201 के तहत केस दर्ज किया गया।


दो और आरोपी गिरफ्तार

इसी क्रम में पुलिस टीम ने विजलीपुर बायपास के पास से साहेब राम और दानिस को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इससे पहले इस मामले में तत्कालीन डीसी एमडीएम फिरोज अहमद सहित पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


संगठित गिरोह के जरिए हुआ गबन

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि यह गबन किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि एक संगठित गिरोह के माध्यम से किया गया। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस घोटाले की और परतें खुल सकती हैं।


क्षेत्राधिकारी का बयान

क्षेत्राधिकारी बलरामपुर नगर ज्योतिश्री ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना अभी प्रचलित है और आगे भी तथ्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।


जांच जारी, और गिरफ्तारियों के संकेत

पुलिस का कहना है कि एमडीएम जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना में हुए इस बड़े घोटाले को लेकर किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में जांच के दायरे में आए अन्य लोगों पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Comments


Top Stories

bottom of page