बलरामपुर: तालाब सौंदर्यीकरण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, घटिया सामग्री से कराए जा रहे निर्माण कार्य
- bharatvarshsamaach
- Jun 26
- 2 min read
रिपोर्ट: योगेन्द्र त्रिपाठी, बलरामपुर से
बलरामपुर जिले के पचपेड़वा नगर पंचायत परिषद क्षेत्र में तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। वार्ड नंबर दो (हरिजन पुरवा) में एक तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य में गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
मानक के विपरीत हो रहा निर्माण
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा नियमों और तकनीकी मानकों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। निर्माण कार्य में घटिया ईंटें, सफेद बालू, तीसरे दर्जे का मोरंग, और कम गुणवत्ता वाला सीमेंट व मसाला इस्तेमाल किया जा रहा है।
लोगों ने मीडिया को मौके पर ले जाकर निर्माण सामग्री दिखाई और बताया कि यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है।
जनता में आक्रोश, जिम्मेदार चुप
इस घटिया निर्माण को देखकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत परिषद द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
जब इस मामले पर ठेकेदार से सवाल किए गए, तो उन्होंने मीडिया से चुप्पी साध ली। वहीं, नगर पंचायत परिषद की अध्यक्ष ने भी इस गंभीर मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
प्रशासन भी मौन, मिलीभगत की आशंका
मामले की गंभीरता के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है, जिससे यह आशंका और गहराती जा रही है कि निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर मिलीभगत हो सकती है।
मांग: जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो
स्थानीय लोगों ने जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह से सार्वजनिक धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी।
स्थान: पचपेड़वा, बलरामपुर
वार्ड: संख्या 2 (हरिजन पुरवा)
मुद्दा: तालाब का भ्रष्ट तरीकों से जीर्णोद्धार
जिम्मेदार: ठेकेदार, नगर पंचायत परिषद, संबंधित अधिकारी
रिपोर्टर: योगेन्द्र त्रिपाठी
मीडिया नेटवर्क: भारतवर्ष समाचार

















Comments