बलरामपुर: बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारी पूरी, राप्ती नदी किनारे हुआ मॉक ड्रिल
- bharatvarshsamaach
- Jun 26
- 2 min read
स्थान: बलरामपुर
रिपोर्टर: योगेन्द्र त्रिपाठी
संपर्क: 9839325432
बलरामपुर ज़िले में बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है। इसी क्रम में आज एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) व एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमों के साथ समन्वय करते हुए जिला प्रशासन ने एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास जिले के सिसई गांव (राप्ती नदी के तट पर) में किया गया।
उद्देश्य
बाढ़ के समय राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित, प्रभावी और समन्वित रूप से अंजाम देने की तैयारी को परखना।
लाइव दृश्य
इस मॉक ड्रिल के दौरान, एक युवक को राप्ती नदी में डूबते हुए दिखाया गया, जिसे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने कुशलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। इस कार्य को देखकर उपस्थित ग्रामीणों और अधिकारियों ने तालियों के साथ टीमों का उत्साहवर्धन किया।
प्रशासनिक तैयारी
ड्रिल का नेतृत्व जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल ने किया। उनके निर्देशन में तीन प्रमुख तहसीलों – तुलसीपुर, बलरामपुर सदर व उतरौला – में भी मॉक ड्रिल की गई।
जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया:
“बलरामपुर एक बाढ़ प्रभावित जिला है। हम पूरी तैयारी के साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार हैं। सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। कंट्रोल रूम तहसील व जिला स्तर पर स्थापित हैं।”
उपलब्ध संसाधन
राहत किट
नावें
रेस्क्यू उपकरण
खाद्य सामग्री एवं मेडिकल किट
जनसामान्य के लिए आवश्यक वस्तुएं
जनजागरूकता
ग्रामीणों को बाढ़ के समय बरती जाने वाली सावधानियों, “क्या करें और क्या न करें”, इसके बारे में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। इस प्रशिक्षण से लोगों में आपदा के समय खुद की और दूसरों की रक्षा करने की समझ विकसित की गई।
बलरामपुर बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारी पूरी; जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल
यह रिपोर्ट भारतवर्ष समाचार के लिए योगेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बलरामपुर से भेजी गई

















Comments