top of page

बलरामपुर: मदरसे में फर्जी नियुक्ति और वेतन घोटाला, सहायक अध्यापक गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 26, 2025
  • 2 min read

 

रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी

 स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 26 दिसम्बर 2025


बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में स्थित मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम में फर्जी नियुक्ति के माध्यम से सरकारी धन के गबन का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने कूट रचित दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक बनकर बिना पढ़ाए वेतन लेने वाले अभियुक्त मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया है।


मामला कैसे सामने आया

मामला 24 दिसंबर 2025 को उजागर हुआ, जब जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत कुमार मौर्य ने थाना तुलसीपुर में लिखित तहरीर दी। शिकायत में बताया गया कि मदरसे में फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक की नियुक्ति की गई।


पुलिस के अनुसार, प्रधानाचार्य और लिपिक ने उपस्थिति रजिस्टर प्रमाणित कर लगातार फर्जी वेतन बिल भेजे, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ। तहरीर के आधार पर थाना तुलसीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।


पुलिस ने कैसे कार्रवाई की

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने मामले की गहन जांच की। जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने न तो नियुक्ति के लिए आवेदन किया और न ही कभी पढ़ाया, इसके बावजूद अप्रैल से सितंबर 2025 तक उसके खाते में वेतन आता रहा।


पुलिस ने बताया कि मामले में मदरसा प्रबंधन द्वारा की गई फर्जीवाड़ों की भी जांच की जा रही है। अगर आवश्यक हुआ तो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।


अधिकारी का बयान

विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर ने कहा:

“मदरसे में फर्जी नियुक्तियों और सरकारी धन के गबन की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है और अन्य संलिप्त आरोपियों की भूमिका भी सामने लाई जाएगी। ऐसे मामलों में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।”

आगे की कार्रवाई

पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की भूमिका की छानबीन कर रही है। साथ ही मदरसा प्रशासन और कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिए गहन जांच जारी है। सरकारी धन के ऐसे दुरुपयोग की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page