बलरामपुर में जमीन घोटाला: आयुष्मान कार्ड बनवाने के बहाने बुजुर्ग से लाखों की जमीन हड़पी
- bharatvarshsamaach
- Dec 18, 2025
- 2 min read
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
लोकेशन: बलरामपुर
दिनांक : 18 दिसम्बर 2025
बलरामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी योजना आयुष्मान भारत योजना का फायदा दिलाने के नाम पर एक संगठित गिरोह ने बुजुर्ग ग्रामीण से लाखों रुपये की जमीन हड़प ली। गैंड़ास बुजुर्ग थाना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भोलेपन का उठाया गया फायदा
पीड़ित शत्रोहन, निवासी ग्राम नन्दौरी, अकेले रहते हैं और अक्सर बीमार रहते हैं। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर गांव के ही सियाराम और मुन्नूलाल ने उन्हें विश्वास में लिया। आरोपियों ने कहा कि उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा, जिससे उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
तहसील ले जाकर कराया गया फर्जी बैनामा
6 मई 2024 को दोनों आरोपी शत्रोहन को उतरौला तहसील ले गए। वहां पहले से मौजूद शब्बीर अहमद और अन्य सहयोगियों की मदद से धोखे से पीड़ित की 0.3680 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा लिया गया। पीड़ित को यह तक पता नहीं चला कि वह किस कागज पर हस्ताक्षर कर रहा है।
25 लाख की जमीन, कागजों में सिर्फ 2 लाख
पुलिस जांच में सामने आया कि जिस जमीन का बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपये है और जिसका सरकारी सर्किल रेट 7.40 लाख रुपये है, उसे कागजों में मात्र 2 लाख रुपये में बेचा हुआ दिखाया गया। इतना ही नहीं, पीड़ित के खाते में केवल 25 हजार रुपये ही ट्रांसफर किए गए।
रजिस्ट्री ऑफिस में भी मिलीभगत
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय के कुछ दलालों को 80 हजार रुपये देकर पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। गिरोह खास तौर पर ऐसे लोगों को निशाना बनाता था जिनका कोई परिवार नहीं होता और जो अपनी जमीन के कानूनी पहलुओं से अनजान होते हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कराया और एक विशेष टीम का गठन किया। साक्ष्य जुटाने और तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों—सियाराम, मुन्नूलाल और शब्बीर अहमद—को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी कर बुजुर्ग की जमीन हड़पी। उन्होंने कहा कि मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के लिए चेतावनी
यह मामला ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे ऐसे अपराधों की ओर इशारा करता है, जहां सरकारी योजनाओं का नाम लेकर लोगों को ठगा जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी सरकारी योजना से संबंधित कार्य के लिए सीधे अधिकृत कार्यालयों से संपर्क करें और किसी के कहने पर बिना पढ़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न करें।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments