top of page

बलरामपुर में डिजिटल हुई गांवों की सफाई: डीएम ने लॉन्च किया ‘ग्राम स्वच्छता साथी एप’

  • bharatvarshsamaach
  • Jan 2
  • 2 min read

 

रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी

 स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 01 Jan 2026


बलरामपुर, नए वर्ष के अवसर पर बलरामपुर जिले की ग्रामीण स्वच्छता व्यवस्था को हाईटेक और पारदर्शी बनाने के लिए जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने एक अनूठी पहल की। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम ने “ग्राम स्वच्छता साथी एप” का विधिवत शुभारंभ किया।


इस डिजिटल पहल का उद्देश्य अब गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और उनके कार्यों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करना है। एप की खासियत यह है कि इसमें जियो-फेसिंग और फेशियल रिकॉग्निशन (चेहरा पहचानने वाली तकनीक) का उपयोग किया गया है, जिससे फर्जी हाजिरी पूरी तरह रोकी जा सकेगी।


सफाई कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए डीएम ने घोषणा की कि 16 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 907 सफाई मित्रों को लंबित ए.सी.पी. का लाभ दे दिया गया है। इससे उनके ग्रेड पे और वेतन में वृद्धि हुई है।


डिजिटल एप से पारदर्शिता और समय पर वेतन भुगतान

जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कहा:

"अक्सर सफाई मित्रों की उपस्थिति को लेकर शिकायतें मिलती थीं। इसे देखते हुए यह एप विकसित किया गया है। अब अटेंडेंस समय पर प्रमाणित होगी और हर माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान संभव होगा।"


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता की उपस्थिति में डीएम ने ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए कहा कि यह एप “स्वच्छ गांव–स्वस्थ गांव” के संकल्प को सिद्ध करने में मील का पत्थर साबित होगा।


कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मी और विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


बाइट

विपिन कुमार जैन, जिलाधिकारी:

"यह एप पारदर्शिता और कार्य कुशलता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों के हित में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।"


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page