बलरामपुर: संयुक्त जिला अस्पताल में लापरवाही का वायरल वीडियो, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
- bharatvarshsamaach
- Jan 1
- 2 min read
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 31 दिसम्बर 2025
बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में अस्पताल में मौजूद कई कर्मचारियों की लापरवाही और गंभीर व्यवस्थागत कमियों का पर्दाफाश हुआ है।
मरीजों की देखभाल में भारी कमी
वीडियो में देखा गया कि वार्डों में बीपी की जांच, वाइटल्स मॉनिटरिंग और समय पर दवाइयाँ देने जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ नहीं दी जा रही हैं। कई कर्मचारी केवल हाजिरी लगाने के बाद गायब हो जाते हैं और मरीजों की देखभाल नहीं करते।
हालात इतने बिगड़े कि कुछ डॉक्टरों को स्वयं वार्ड में जाकर मरीजों से इलाज के बारे में पूछना पड़ा, तभी अस्पताल की वास्तविक स्थिति उजागर हुई।
मरीजों का आरोप और डॉक्टरों पर दबाव
वीडियो में मरीजों ने कैमरे के सामने कहा कि न तो कोई देखने आया, न ही समय पर दवा दी गई।साथ ही लापरवाही पर सवाल उठाने वाले डॉक्टरों को धमकाने और दबाव बनाने का आरोप भी सामने आया है।
अस्पताल प्रशासन और मीडिया पर रोक
अस्पताल परिसर में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, जिससे वीडियो की शुरुआत में ही प्रशासन की निगरानी और पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। इस वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर, जिले का एक मात्र 100 बेड वाला अस्पताल, मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में अस्पताल में व्यवस्थागत कमियों और कर्मचारियों की लापरवाही ने आमजन की सुरक्षा और भरोसे को खतरे में डाल दिया है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments