बिजनौर: क्षेत्राधिकारी चांदपुर ने नूरपुर में किया पैदल भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा
- bharatvarshsamaach
- Nov 16, 2025
- 1 min read



भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद |
लोकेशन : नूरपुर, जनपद बिजनौर
जनपद बिजनौर के क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा थाना नूरपुर क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने और आमजन में विश्वास व सुरक्षा की भावना बढ़ाने हेतु विशेष पैदल गश्त अभियान चलाया गया।
कस्बा नूरपुर के मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर क्षेत्राधिकारी ने स्वयं पैदल भ्रमण किया और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
गश्त के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाई—
संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी कड़ाई से चेकिंग की गई।
बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध गतिविधियों वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की गई।
बाजारों में मौजूद लोगों और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की उपस्थिति से लोगों में सुरक्षा का भरोसा और अधिक मजबूत हुआ।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
इसके साथ ही, पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
इस पैदल गश्त के दौरान थाना नूरपुर की पुलिस टीम भी मौजूद रही और पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई गई।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments