top of page

बिजनौर: खो नदी में डूबे तीन युवक, 15 घंटे बाद भी लापता – NDRF और PAC टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 11
  • 2 min read


बिजनौर/शेरकोट।

स्थान: खो नदी, थाना शेरकोट क्षेत्र, बिजनौर

रिपोर्टर: शकील अहमद


 जनपद बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र की खो नदी में रविवार को तीन युवक नहाते समय अचानक गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। लेकिन घटना को हुए करीब 15 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।


लगातार जारी है रेस्क्यू अभियान

तीनों युवकों की तलाश के लिए NDRF और PAC की टीम मौके पर तैनात है। मोटरबोट और गोताखोरों की मदद से लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, राहत दल की टीमें पूरी रात और सोमवार सुबह तक लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं।


प्रशासनिक अमला मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। थाना शेरकोट प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह और SI विपिन कुमार पुलिस बल के साथ नदी किनारे मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि नदी के किनारे भीड़ न लगाएं, जिससे बचाव कार्य में बाधा न आए।


ग्रामीणों में दहशत और मायूसी

खो नदी के किनारे सुबह से ही सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं। परिजनों और ग्रामीणों की बेचैनी लगातार बढ़ रही है। हर कोई प्रशासन से जल्द से जल्द युवकों का पता लगाने की मांग कर रहा है। तीनों लापता युवकों के परिजन गमगीन माहौल में घटनास्थल पर मौजूद हैं और अपने बच्चों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।


अधिकारियों ने दिया आश्वासन

पुलिस प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक तीनों युवकों को खोज नहीं लिया जाता। वहीं, एसपी ऑफिस से भी लगातार इस मामले की निगरानी की जा रही है।


यह घटना पूरे इलाके में चिंता और गम का माहौल बना रही है। लोग अपने स्तर से भी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और सभी की निगाहें अब NDRF और PAC के अभियान पर टिकी हैं।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page