बिजनौर: गुलदार से मौतों पर किसानों का गुस्सा फूटा, डीएफओ दफ्तर पर दिया धरना
- bharatvarshsamaach
- Sep 15
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
लोकेशन : बिजनौर, उत्तर प्रदेश
बिजनौर में गुलदार के आतंक से हो रही लगातार मौतों को लेकर किसानों में भारी गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित किसानों ने जिला वन अधिकारी (डीएफओ) के दफ्तर के सामने धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की और गुलदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों ने वन विभाग के दफ्तर परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पशु बांधकर अपना विरोध जताया और कहा कि रोज़ाना उनके मवेशियों की मौत गुलदार के हमलों में हो रही है। किसानों का आरोप है कि वन विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा और गुलदार पर नियंत्रण लगाने में नाकाम रहा है।
डीएफओ दफ्तर का मामला
बिजनौर डीएफओ दफ्तर में किसानों ने लंबा समय धरना दिया। किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी फसल और पशुओं की सुरक्षा का अधिकार चाहिए और वन विभाग को तत्काल गुलदार पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।
क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि आए दिन गुलदार के हमलों में जान-माल का नुकसान हो रहा है। उनका आरोप है कि वन विभाग ने अब तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला।
आगे की कार्रवाई की मांग
किसानों ने डीएफओ और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि गुलदार के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वन विभाग ने जल्द ही कदम नहीं उठाया, तो किसान और बड़ा विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments