बिजनौर: नगीना–नजीबाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक गंभीर घायल
- bharatvarshsamaach
- Jan 1
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 1 जनवरी 2026
बिजनौर। जनपद बिजनौर के नगीना–नजीबाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नासिर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में जा धंसा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने चालक पर नशे में वाहन चलाने का शक जताया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और मेडिकल जांच कराई जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों में रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि नगीना–नजीबाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त लगाम लगाने की मांग की है।
फिलहाल यह पूरा मामला नगीना–नजीबाबाद मार्ग का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments