बिजनौर: नगीना में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
- bharatvarshsamaach
- Dec 30, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 30 दिसम्बर 2025
बिजनौर। जनपद बिजनौर के नगीना नगर में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला नगीना नगर का है, जहां बीती रात एक चोर ने घर के बाहर गली में खड़ी बाइक को चुराने का पूरा प्रयास किया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे चोर की गतिविधियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आधी रात के समय चोर गली में दाखिल हुआ और कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद घर के बाहर खड़ी बाइक के पास पहुंचा। इसके बाद उसने बड़े आराम से बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया और बाइक को गली से बाहर ले गया। गली के बाहर पहुंचकर चोर ने बाइक को स्टार्ट करने की कई बार कोशिश की, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हो सकी।
काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब चोर सफल नहीं हुआ तो वह बाइक को वहीं गली के बाहर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सुबह जब लोगों ने बाहर आकर बाइक को गली के बाहर खड़ा देखा, तब घटना की जानकारी हुई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड की सर्द रातों का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की मांग की है।
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल यह पूरा मामला नगीना नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments