बिजनौर: नदी के उफान में फंसी कार, बाल-बाल बचे लोग, मालन नदी रपटे पर मचा हड़कंप
- bharatvarshsamaach
- Aug 4
- 2 min read
तारीख: 04 अगस्त 2025
स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर: शकील अहमद
उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश ने बिजनौर ज़िले में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। नजीबाबाद क्षेत्र की मालन नदी सोमवार को उफान पर रही, जिससे नदी के रपटे पर एक कार अचानक तेज़ बहाव में फंस गई। कुछ ही पलों में कार मझधार में जा फंसी और मौके पर चीखपुकार मच गई।
जान जोखिम में डालकर किया गया रेस्क्यू
स्थानीय ग्रामीणों और राहतकर्मियों की सतर्कता और साहस के चलते समय रहते कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। तेज़ बहाव के बीच जान की परवाह किए बिना रेस्क्यू टीम ने तत्काल मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद कार को भी बाहर निकाल लिया।
क्या है पूरा मामला?
घटना सोमवार सुबह की है जब नजीबाबाद कस्बे से सटे मालन नदी के रपटे से एक कार गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज बहाव आया और कार फिसलकर पानी में बहने लगी। कार सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे नदी के बीचोंबीच फंस गए।
स्थानीय प्रशासन सतर्क
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वे तेज बहाव वाली जलधाराओं को पार न करें।
प्रशासन की अपील
बिजनौर प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, इसलिए किसी भी रपटे या बहाव क्षेत्र को पार करना जानलेवा हो सकता है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments