बिजनौर: नाम बदलकर सोशल मीडिया पर हिंदू युवती से बातचीत का आरोप, युवक पर मुकदमा दर्ज
- bharatvarshsamaach
- Dec 26, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 26 दिसम्बर 2025
बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर नाम बदलकर एक हिंदू युवती से संपर्क करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फर्जी नाम से बनाई गई थीं कई सोशल मीडिया आईडी
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने ‘समीर’ नाम से इंस्टाग्राम पर कई फर्जी आईडी बनाकर युवती से बातचीत शुरू की थी। बाद में युवती के विरोध करने पर आरोपी द्वारा चैट वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। इस घटनाक्रम से युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।
संगठनों को दी जानकारी
बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी परेशानी कुछ सामाजिक संगठनों के सदस्यों को बताई। इसके बाद आरोपी को गुरुवार सुबह रामलीला मैदान के पास बुलाया गया, जहां उसे पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी की पहचान और पुलिस कार्रवाई
पकड़े गए युवक की पहचान सिरधनी निवासी वसीम पुत्र हैदर के रूप में हुई है। एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि मामले में युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का स्पष्ट संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments