top of page

बिजनौर: नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगली जाजू में चोरी की बड़ी वारदात, लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार चोर

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 25, 2025
  • 1 min read

 

नंगली जाजू में लाखों की चोरी
नंगली जाजू में लाखों की चोरी

नंगली जाजू में लाखों की चोरी
नंगली जाजू में लाखों की चोरी

 रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 23 दिसम्बर 2025


बिजनौर। जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर चौकी के गांव नंगली जाजू में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर इलाके में हड़कंप मचा दिया। चोरों ने देवेंद्र कुमार के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की सोने-चांदी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।


बताया जा रहा है कि देवेंद्र कुमार के घर करीब एक माह पूर्व शादी हुई थी। शादी में मिले नगदी और कीमती सोने-चांदी के सभी आभूषण घर में ही रखे हुए थे, जिन्हें चोर चोरी कर फरार हो गए।


सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ चांदपुर दीपक और नूरपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।


वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजनौर से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए। इसके साथ ही एसपी ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेकर जांच के निर्देश दिए।


पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page