बिजनौर न्यूज़: नजीबाबाद में करोड़ों की चोरी का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में शुएब घायल
- bharatvarshsamaach
- 3 hours ago
- 2 min read


रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
तारीख: 12 नवंबर 2025
बिजनौर जिले के नजीबाबाद कस्बे में करीब डेढ़ माह पहले हुई करोड़ों रुपये की सनसनीखेज चोरी का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में चला पुलिस का सामना
पुलिस टीम ने जब आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो मुख्य आरोपी शुएब ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से शुएब के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुएब चोरी का माल लेकर देहरादून भागने की फिराक में था, लेकिन एंटी क्राइम टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया।
करोड़ों के जेवरात और नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपियों से करोड़ों रुपये मूल्य के जेवरात, भारी मात्रा में नकदी, और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। बरामद माल की पहचान चोरी पीड़ित परिवारों द्वारा कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार महिलाओं की भूमिका चोरी की योजना बनाने और माल छिपाने में अहम थी।
डीजीपी ने टीम को ₹50,000 का इनाम दिया
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹50,000 का इनाम देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा कि यह टीमवर्क और तकनीकी जांच का नतीजा है, जिसके चलते इतने बड़े गिरोह का भंडाफोड़ संभव हो सका।
पुलिस का बयान
एसपी बिजनौर ने बताया कि,
“यह केस पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। आरोपियों ने योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लगातार निगरानी और तकनीकी सर्विलांस के ज़रिए हम आरोपियों तक पहुँचे। अब बाकी फरार साथियों की तलाश जारी है।”
घटना की पृष्ठभूमि
करीब डेढ़ माह पहले नजीबाबाद कस्बे में एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर से करोड़ों के गहने और नकदी चोरी हो गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस की कई टीमें लगातार जांच में जुटी थीं, और अब जाकर इस बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है।
मुख्य बिंदु एक नज़र में
घटना: लगभग डेढ़ माह पूर्व, नजीबाबाद
गिरफ्तार: 7 आरोपी (4 महिलाएँ शामिल)
मुठभेड़: शुएब के पैर में गोली
बरामदगी: करोड़ों के जेवरात, नकदी और तमंचा
इनाम: ₹50,000 (डीजीपी द्वारा घोषित)
स्थान: नजीबाबाद, बिजनौर
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments