top of page

बिजनौर न्यूज़: नूरपुर के जंगल में दहशत फैलाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की साँस

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 6, 2025
  • 2 min read

नूरपुर में गुलदार पिंजरे में कैद
नूरपुर में गुलदार पिंजरे में कैद

रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान:  नूरपुर, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 06 दिसम्बर 2025


नूरपुर, नूरपुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दहशत का कारण बना गुलदार आखिरकार वन विभाग की टीम के जाल में फँस ही गया। गाँव मिठाई और बाखराबाद के जंगलों में दिखाई देने वाला यह गुलदार लगातार किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर रहा था। खेतों में काम करने वाले किसानों ने कई बार गुलदार को घूमते देखा, जिसके बाद वन विभाग को तत्काल सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई, रातभर टीम ने मोर्चा संभाला और गुलदार को पकड़ने की रणनीति तैयार की। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए नागदेवता मंदिर परिसर में एक मजबूत पिंजरा लगाया गया था, जिसमें बीती रात गुलदार फँस गया।


सुबह ग्रामीण जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने गुलदार को पिंजरे में कैद पाया। इसकी खबर फैलते ही गाँव में राहत और सुरक्षा का माहौल बन गया।तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और गुलदार को सुरक्षित तरीके से अपने संरक्षण में ले लिया।


डिप्टी रेंजर मोतीलाल ने बताया कि—

“पिछले कई दिनों से ग्रामीणों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई थी और रणनीति के तहत पिंजरा लगाया गया। आखिरकार गुलदार कैद हो गया। अब ग्रामीण पूरी तरह सुरक्षित हैं।”


गुलदार की मौजूदगी से किसान रातभर खेतों की रखवाली करने से डर रहे थे और पशुपालकों ने अपने जानवरों को बाहर छोड़ना बंद कर दिया था। वन विभाग की इस सफल कार्रवाई से अब लोग सामान्य दिनचर्या में लौट रहे हैं।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page