बिजनौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : युवती से गैंगरेप और अपहरण प्रकरण में 5 आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 25
- 2 min read

बिजनौर, 28 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो।
थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर पुलिस ने मेरठ से प्राप्त एक जीरो एफआईआर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण एवं दुष्कर्म के गंभीर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है और घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला
मेरठ निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया था कि चांदपुर थाना क्षेत्र के युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में थाना सरूरपुर, मेरठ में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसे आगे की कार्रवाई हेतु थाना चांदपुर, बिजनौर को स्थानांतरित किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना चांदपुर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मुकदमा अपराध संख्या 420/2025 धारा 191(2)/115(2)/140(3) BNS पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर धारा 3(5)/140(1) BNS भी बढ़ाई गई।
पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त सदचन उर्फ शोबित, रक्ष उर्फ रक्षराज, शिम उर्फ छोटू, अनस करशी उर्फ उस्मान एवं ज्योतत उर्फ परमिंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने –
एक कार I-20 DL7CL-3036
एक प्लैटिना मोटरसाइकिल UP20CD6056
एक Venue कार UP23AM-2051
चार मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के)
अपहृत युवती का सामान (कपड़े व मोजे)बरामद किया।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, अपहरण व बलवा शामिल हैं।
पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में –
प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार थाना चांदपुर
स्वॉट टीम प्रभारी सचिन मलिक
उपनिरीक्षक मिनपाल राणा, सतीश पंवार, धर्मेश पंवार, अल्पन सिंह, रोहित कौशिक
हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कृष्णपाल
कांस्टेबल अवनीश, सागर कुमार, चरण सिंह, प्रीतमशामिल रहे।
पुलिस का बयान
बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि –“यह घटना बेहद गंभीर थी। टीम ने तेजी से काम करते हुए युवती को सकुशल बचाया और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments