top of page

बिजनौर: फोर लेन हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में महिला की दर्दनाक मौत

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 13, 2025
  • 2 min read


रिपोर्टर: शकील अहमद | धामपुर | भारतवर्ष समाचार

 तारीख: 13 नवंबर 2025


बिजनौर जनपद के धामपुर क्षेत्र में बुधवार को फोर लेन हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा स्वस्तिक गार्डन के पास हुआ, जब रॉन्ग साइड से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।


भीषण टक्कर में महिला की मौत, भतीजा घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका सोनम (35 वर्ष) पत्नी कोमल, एक लग्न समारोह से लौट रही थी, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल बिजनौर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।


धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।


परिवार में मचा कोहराम

मृतका सोनम के दो छोटे बच्चे हैं, और उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।


मामले की जांच जारी

धामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page