बिजनौर ब्रेकिंग: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो बड़ी लूटों का सनसनीखेज खुलासा
- bharatvarshsamaach
- Jul 14
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर | भारतवर्ष समाचार
बिजनौर जनपद में अपराध पर लगाम कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग लूट की वारदातों का बड़ा खुलासा किया है। एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दी गई इन घटनाओं में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से लूटी गई नकदी, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली वारदात: भाजपा नेता से सरेराह लूट
थाना नूरपुर क्षेत्र में भाजपा नेता विनोद कुमार अपने गांव किरतपुर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर ₹1500 नकद, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लूट ली। यह वारदात शाम के समय सुनसान इलाके में अंजाम दी गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
दूसरी वारदात: महिला से छीना गया बैग
इसी दिन, थाना शिवाला कला क्षेत्र में संतोष देवी नाम की महिला से टेंपो में बैठने के दौरान बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और फरार हो गए। महिला द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी थी।
एक ही गिरोह निकला दोनों घटनाओं के पीछे
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि दोनों ही वारदातें एक ही गैंग द्वारा अंजाम दी गई थीं। मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश लूटी हुई बाइक बेचने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नूरपुर तिराहा क्षेत्र में घेराबंदी की।
जंगल में चली गोलियां, तीनों बदमाश घायल हालत में दबोचे गए
बदमाशों ने पुलिस को देख ग्राम तगरोला के जंगल की ओर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिससे तीनों बदमाशों – पंकज यादव, शारिक और मूसा – के पैरों में गोली लगी और उन्हें घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कबूला कि उनका एक और साथी एजाज उर्फ आजाद भी गिरोह में शामिल है। चारों मिलकर छोटे-मोटे लूटपाट की घटनाएं अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि विनोद कुमार से लूटे गए ₹1500 में से उन्होंने शराब खरीदकर पी ली, मोबाइल रास्ते में तोड़कर फेंक दिया और ₹140 ही बचे थे।
पुलिस ने बरामद किया:
लूटी गई बाइक
₹140 नकद
तीनों के पास से अवैध हथियार
छीना गया बैग (दूसरी वारदात से संबंधित)
एसपी ग्रामीण का बयान:
एसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने बताया:
“हमारी टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए इन लुटेरों को धर दबोचा है। ये बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। अब इनका पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है और इनके चौथे साथी की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।”
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments