top of page

बिजनौर में 5 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाही की

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 23, 2025
  • 1 min read

लेखपाल रविंद्र शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार 
लेखपाल रविंद्र शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार 

  रिपोर्टर: शकील अहमद | 

स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 23 दिसम्बर 2025


बिजनौर। एंटी करप्शन की टीम ने बिजनौर में एक लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लेखपाल रविंद्र शर्मा, जो बिजनौर सदर तहसील में तैनात था, को तुरंत थाना शहर कोतवाली लेकर जाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।


शिकायत पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, रिश्वत लेने की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने मुखबिर की मदद से लेखपाल के खिलाफ जाल बिछाया। टीम ने रविंद्र शर्मा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोप है कि लेखपाल ने किसी स्थानीय नागरिक के दस्तावेजों / कार्यवाही को निपटाने के बदले पैसे की मांग की थी।


अफसरों ने दिया स्पष्ट संदेश

एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत लेने वालों के खिलाफ कोई छूट नहीं दी जाएगी। चाहे अधिकारी किसी भी पद पर हों, कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी के बाद लेखपाल को थाना शहर कोतवाली में लेकर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


भविष्य की रोकथाम

एंटी करप्शन अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी भ्रष्टाचार की जानकारी तुरंत संबंधित कार्यालय या एंटी करप्शन टीम को दें। टीम ने कहा कि शिकायतकर्ता की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सभी शिकायतों की जांच गंभीरता से की जाएगी।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page