top of page

बिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना: नशे के आदी युवक ने दो बच्चों पर किया हमला

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 12, 2025
  • 2 min read


  रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 12 दिसम्बर 2025


बिजनौर। मंडावली थाना क्षेत्र के राजपुर नवादा गांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे नशे में धुत एक युवक द्वारा अपने ही मासूम भतीजे और भतीजी पर हमला करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद गांव में दहशत और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


आरोपी लंबे समय से नशे का आदी था

आरोपी युवक हिमांशु (22) काफी समय से नशे का शिकार था। परिवार ने उसे सुधारने के लिए कुछ समय से पैसे देने बंद कर दिए थे। हिमांशु के पिता जय सिंह, पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत हैं।


सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को यह भी शक था कि परिवार उसकी हिस्सेदारी का अधिक भाग उसके भाई अरुण को देगा, इसी वजह से वह बीते कई दिनों से तनाव में था।


कैसे हुई वारदात?

शनिवार शाम घर में मामूली कहासुनी के बाद हिमांशु अचानक बेकाबू हो गया और हमला कर दिया।


पहले भतीजे को छत से फेंका

आरोपी ने 5 वर्षीय मयंक को छत से नीचे फेंक दिया।

बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।


3 वर्षीय भतीजी की कर दी हत्या

हमले के तुरंत बाद हिमांशु ने 3 वर्षीय मानवी की गर्दन काट दी।

बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दृश्य देखकर परिजन चीख-चीखकर रोने लगे।

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

मृतका मानवी और घायल मयंक के माता-पिता अरुण और मंजू का रो-रोकर दर्दनाक हाल है।

परिवार में मातम पसरा हुआ है।

आरोपी फरार, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

वारदात के बाद हिमांशु मौके से फरार हो गया।

पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है।

पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।


एसपी सिटी कृष्ण गोपाल सिंह (बिजनौर) का बयान

“आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमों को लगा दिया गया है।

बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी। घटना बेहद संवेदनशील है, जांच जारी है।”


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page