बिजनौर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बनी तालाब
- bharatvarshsamaach
- Aug 29
- 1 min read
स्थान : बिजनौर
रिपोर्टर : शकील अहमद
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद बिजनौर में शुक्रवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से नगर की प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तेज बारिश की वजह से वाहनों की रफ्तार थम-सी गई है। लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले भी उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर पालिका की लापरवाही के चलते जलभराव की समस्या हर साल विकराल रूप धारण कती है। शहर में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है, जिसकी वजह से थोड़ी-सी बरसात भी सड़कों को तालाब में बदल देती है।
हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक बाहर न निकलें। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और तेज बारिश की संभावना जताई है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments