बिजनौर में हड़कंप: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों के कहने पर पुलिस ने कब्र से निकलवाया महिला का शव
- bharatvarshsamaach
- Oct 17
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
दिनांक : 17 अक्टूबर 2025
नगीना के मोहल्ला छिप्पी पाड़ा निवासी नूर मोहम्मद की बेटी शाजिया की शादी करीब आठ साल पहले नोगावां निवासी अज़हरुद्दीन के साथ हुई थी।
परिजनों का आरोप है कि शाजिया के पति अज़हरुद्दीन का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था।
आरोप है कि 1 सितंबर को पति ने योजनाबद्ध तरीके से शाजिया की हत्या कर दी और घरवालों को यह कहकर गुमराह किया कि उसकी मौत बीमारी से हुई है।
इसके बाद शाजिया के शव को नगीना लाकर दफना दिया गया। लेकिन कुछ समय बाद नई जानकारी सामने आने पर परिजनों को शक हुआ कि शाजिया की मौत बीमारी से नहीं बल्कि हत्या के कारण हुई है।
पुलिस कार्रवाई
शाजिया के मायके वालों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू की और मजिस्ट्रेट से शव को कब्र से निकलवाने की अनुमति ली।
बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में शाजिया का शव कब्र से बाहर निकाला गया और सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा और उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का आरोप
मृतका के पिता नूर मोहम्मद और अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि शाजिया की हत्या घरेलू विवाद और पति के अवैध संबंधों के चलते की गई है।उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान
स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कदम उठाए जाएंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments