top of page

बिजनौर रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे का निरीक्षण करती डीएम जसजीत कौर ,शीतलहर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 29, 2025
  • 1 min read

  

रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 29 दिसम्बर 2025


सीएम के आदेश का बिजनौर में दिखा असर

शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों का असर बिजनौर में साफ़ दिखाई देने लगा है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कड़ाके की ठंड के बीच शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


डीएम जसजीत कौर ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां ठहरे जरूरतमंदों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अलाव, कंबल, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो और रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी की जा रही है।


प्रशासन की इस पहल से जरूरतमंदों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page