बिजनौर: शेरकोट में नेशनल हाइवे पर डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत
- bharatvarshsamaach
- Nov 13, 2025
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद | बिजनौर |
दिनांक: 13 नवम्बर 2025
बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने हुई टक्कर में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।
रात तीन बजे अफजलगढ़ रोड पर हुआ हादसा
यह हादसा अफजलगढ़ रोड पर मुबारकपुर कुंडे के पास रात लगभग तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और अंधेरे में आमने-सामने आ गए, जिससे यह भयानक टक्कर हुई।
चालक की मौके पर मौत
टक्कर के बाद डीसीएम के केबिन के परखच्चे उड़ गए। चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना शेरकोट पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे से हाईवे पर जाम, राहत कार्य में जुटी पुलिस
हादसे के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया।
क्षेत्र में मातम का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक चालक के परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments