बिजनौर से शर्मनाक तस्वीर: स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को खुद करनी पड़ी कीचड़ की सफाई, शिक्षिका पर उठे सवाल
- bharatvarshsamaach
- Jul 14
- 2 min read
रिपोर्ट: शकील अहमद | भारतवर्ष समाचार, बिजनौर |
बिजनौर जनपद के धामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हकीमपुर नारायण स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूली बच्चे अपने ही स्कूल के मुख्य मार्ग से कीचड़ हटाते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के चलते रास्ता कीचड़ से लबालब हो गया था, जिससे न सिर्फ छात्रों को बल्कि ग्रामीणों को भी आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस गंभीर स्थिति के बावजूद स्थानीय प्रशासन या पंचायत द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंततः स्कूल की एक शिक्षिका ने बच्चों को ही झाड़ू व फावड़ा थमाकर कीचड़ साफ करने का निर्देश दे दिया।
वीडियो ने उठाए सवाल
छात्रों के हाथों में झाड़ू और फावड़ा लिए स्कूल के सामने की सड़क से कीचड़ हटाते हुए दृश्य सामने आते ही यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वीडियो के वायरल होने के बाद अभिभावकों और आमजन में भी रोष व्याप्त है।
स्थानीय प्रशासन मौन, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब बच्चों से सफाई करवाना शर्मनाक और अमानवीय कृत्य है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या यही है "स्वच्छ भारत मिशन" की ज़मीनी हकीकत?
स्कूल की शिक्षिका पर उठे सवाल
वीडियो में शिक्षिका की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या बच्चों को पढ़ाई के बजाए कीचड़ हटाने जैसे कार्यों में लगाना उचित है? कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
क्या बोले शिक्षा विभाग के अधिकारी?
अब तक शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर बढ़ती नाराजगी को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि अधिकारी जल्द ही संज्ञान लेंगे।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments