बिजनौर: स्योहारा में आठ दिन से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
- bharatvarshsamaach
- Aug 27
- 2 min read
स्योहारा (बिजनौर), 27 अगस्त 2025।
रिपोर्टर: शकील अहमद
बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव सद्दो बेर बैरखा में जंगल के भीतर एक पेड़ से युवक का शव लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान सोनू (32 वर्ष) पुत्र शोनाथ के रूप में हुई है, जो बीते आठ दिनों से लापता था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
आठ दिन पहले गायब हुआ था सोनू
परिजनों के अनुसार, सोनू 19 अगस्त को अचानक घर से गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिवारजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी थी। बुधवार को ग्रामीण जब खो नदी के पास जंगल से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने पेड़ से लटकता हुआ शव देखा और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घरेलू विवाद से था तनावग्रस्त
गांव के लोगों का कहना है कि सोनू का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था। कयास लगाया जा रहा है कि तनाव के कारण ही उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
मौके पर मची सनसनी, पुलिस ने संभाला हालात
घटना की जानकारी मिलते ही स्योहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हर एंगल से जानकारी जुटाई जा रही है।
गांव में शोक का माहौल
युवक की मौत से गांव में गम और दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि सोनू मिलनसार और शांत स्वभाव का था, लेकिन घरेलू कलह ने उसकी जिंदगी पर गहरा असर डाला।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments