बिजनौर: हॉस्पिटल में दबंगों का हमला, युवक की बेरहमी से पिटाई; CCTV फुटेज वायरल, पुलिस जांच में जुटी
- bharatvarshsamaach
- Nov 30, 2025
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद | स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 30 नवंबर 2025
बिजनौर। जिले के थाना धामपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक हॉस्पिटल के अंदर ही दबंगों ने एक युवक पर हमला कर उसे बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अस्पताल में घुसकर युवक को घेर लेते हैं और उस पर लगातार हमला करते हैं। घटना के दौरान हॉस्पिटल में मौजूद लोग भयभीत नज़र आए और माहौल अफरातफरी का हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और मारपीट की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
अस्पताल प्रशासन से भी बयान लिए जा रहे हैं, साथ ही पुलिस यह जानने में जुटी है कि युवक किस इलाज या कार्य के लिए अस्पताल आया था, और दबंगों ने अचानक हमला क्यों किया।
फिलहाल मामला जांच के अधीन है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments