top of page

बिलारी में सीएम योगी ने किया अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 6
  • 2 min read

 स्थान : बिलारी, मुरादाबाद

 रिपोर्टर: मनोज कुमार | भारतवर्ष समाचार


मुरादाबाद — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के पीपली गांव में बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यह विद्यालय करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य गरीब, श्रमिक और मजदूर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा देना है।


मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर में पीपली गांव स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां स्वागत के बाद वह मंच पर पहुंचे और बटन दबाकर विद्यालय का उद्घाटन किया।


अटल जी को श्रद्धांजलि, बच्चों को भविष्य की सौगात


सीएम योगी ने कहा:

“आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म वर्ष है, और उनके नाम पर यह विद्यालय समर्पित है। हमारी सरकार ने आम जनता के बच्चों के लिए शिक्षा की नई मिसाल पेश की है।”

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 57 अटल आवासीय विद्यालय बन चुके हैं और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को 12वीं तक अपग्रेड करने का कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में देश के टॉप राज्यों में शामिल करेगी।


विपक्ष पर हमला: 'नकल संस्कृति' बनाम 'मॉडल शिक्षा'


मुख्यमंत्री योगी ने मंच से बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया।

“नकल कराना जैसे समाजवादी पार्टी का जन्मसिद्ध अधिकार बन गया था। अब जब हम मॉडल स्कूल और डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं, तो ये बात विपक्ष को रास नहीं आ रही।”

उन्होंने कहा कि पहले गांवों में "गणेश" पढ़ाया जाता था, आज पीडीएफ से क्या पढ़ाया जा रहा है, ये जनता देख रही है। उनका इशारा शिक्षा के पुराने तौर-तरीकों और नई व्यवस्था की तुलना की ओर था।


राजनीति से आगे, विकास की बात


इस दौरे को केवल एक उद्घाटन नहीं, बल्कि शिक्षा और सियासत की नई दिशा के तौर पर देखा जा रहा है। सीएम योगी का यह दौरा, जहां एक ओर गरीब बच्चों को नई उम्मीद दे गया, वहीं विपक्ष के लिए एक सीधा संदेश भी छोड़ गया —अब उत्तर प्रदेश सिर्फ राजनीति में नहीं, शिक्षा में भी टॉप करेगा।


भारतवर्ष समाचार पर पढ़ते रहिए प्रदेश की हर बड़ी खबर…


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page