बुंदेलखंड में खुशी की लहर: बिहार में AIMIM की पाँच सीटों की जीत पर झांसी में जश्न
- bharatvarshsamaach
- Nov 16, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
दिनांक: 16 नवम्बर 2025 |
बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) को मिली प्रभावशाली सफलता के बाद पूरे उत्तर भारत में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। बिहार में पाँच सीटों पर शानदार जीत की खबर झांसी पहुंचते ही AIMIM के बुंदेलखंड कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।
बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रभारी सैयद सादिक अली की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक कार्यालय पर एकत्र हुए। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत की खुशी साझा की और पार्टी की नीतियों पर जनता द्वारा जताए गए भरोसे का स्वागत किया।
पार्टी दफ़्तर में उत्साह का माहौल
कार्यालय परिसर में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। ढोल-नगाड़ों की गूंज, नारों की आवाज़ और उत्साह से भरी भीड़ ने माहौल को जीवंत कर दिया।समर्थकों ने AIMIM के झंडे लहराते हुए जीत के नारे लगाए और आने वाले दिनों में पार्टी की भूमिका को लेकर अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं।
“जनता का विश्वास सबसे बड़ी पूंजी”
जिला अध्यक्ष रईस खान ने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा—
“जनता ने AIMIM को जो समर्थन और विश्वास दिया है, वह पार्टी की विचारधारा की मजबूती का प्रमाण है। हमारी प्राथमिकता अब सीमांचल की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगी। यह जीत न सिर्फ एक चुनावी सफलता है बल्कि एक राजनीतिक चेतना और विकास की दिशा में बड़ा कदम भी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की जीत सीमांचल क्षेत्र के राजनीतिक सशक्तिकरण का संकेत है और आने वाले समय में AIMIM और भी मजबूती के साथ जनता के मुद्दों पर काम करेगी।
नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी मौजूदगी
जश्न के दौरान AIMIM के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें शामिल थे—
युथ बुंदेलखंड अध्यक्ष: फुरकान खान
प्रभारी: सैयद अत्तर अली
नगर अध्यक्ष: नवाबकस बबलू
विधानसभा अध्यक्ष: नदीम रज़ा
रशीद बाबा, आरिफ खान, शरीफ खान, बसीम गाजी, लकी अली, रईस कुरैशी, आरिफ कुरैशी
आसिफ खान, समीर पहलवान, महमूद भाई, फैसल कुरैशी, शहबाज भाई
करीब कुरैशी, रमजान कुरैशी, इरशाद, इरफान, प्रदीप कुमार, राजकुमार
शोहिल, रिहान, ओवैस, फिरोज अमजदऔर सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थक।
सभी ने बिहार चुनाव परिणामों को AIMIM की विकासवादी राजनीति की जीत बताते हुए आने वाले चुनावों में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
AIMIM कार्यकर्ताओं में नए उत्साह की लहर
बिहार में मिली सफलता के बाद बुंदेलखंड और झांसी में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत आने वाले विधानसभा चुनावों और स्थानीय निकाय चुनावों में AIMIM को नई ऊर्जा देगी।पार्टी नेताओं ने कहा कि वे जल्द ही संगठन को और मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर बैठकों का आयोजन करेंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments