ब्रेकिंग न्यूज़ : अमरोहा में रोजगार सेवक की हत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार,
- bharatvarshsamaach
- Sep 23
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो | अमरोहा
दिनांक : 23 सितंबर 2025
जनपद अमरोहा के थाना नौगावां सादात क्षेत्र में हुई रोजगार सेवक राजकुमार की हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा और थाना नौगावां सादात की संयुक्त कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त बुलेरो और मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस भी बरामद हुए हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 30 अगस्त 2025 को शाम लगभग 4:30 बजे, राजकुमार (पिता नेतराम, निवासी ग्राम मुंडाखेडा) घर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन से उनकी स्कूटी टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक रूप से यह एक्सीडेंट प्रतीत हुआ।
हालांकि, परिवार ने प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई। जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन की पहचान सफेद बुलेरो के रूप में हुई। मृतक के पुत्र सजल कुमार ने 8 सितंबर 2025 को थाना नौगावां सादात पर तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच और गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनन्द के मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया और क्षेत्राधिकारी श्री अवधभान सिंह के पर्यवेक्षण में थाना नौगावां सादात पुलिस ने जांच शुरू की।
गठित टीम ने:
मृतक के परिवार और गवाहों से पूछताछ की
सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से संदिग्धों का विवेचन किया
इस जांच के परिणामस्वरूप दिनांक 23 सितंबर 2025 को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
वीरेन्द्र पुत्र फूल सिंह, निवासी ग्राम मूढाखेडा
अंकुर पुत्र महावीर, निवासी ग्राम आरकपुर माफी
प्रमोद कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र चरण सिंह, निवासी ग्राम गजरौला
बरामदगी
एक बुलेरो गाड़ी, नं. UK 04H 6012
एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस, नं. DL 6S AX 9073
अभियुक्तों का इकबाल
गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि राजकुमार के साथ पूर्व रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद के चलते उन्होंने हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने मिलकर राजकुमार की स्कूटी को बुलेरो से टक्कर मारकर हत्या की और इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।
पुलिस टीम की भूमिका
थाना नौगावां सादात:
प्रभारी निरीक्षक: श्री सुनील कुमार
उप निरीक्षक: श्री प्रमोद कुमार
कांस्टेबल: मोहित कुमार, रावेन्द्र कुमार, जितेन्द्र, वैभव मलिक, बिजेन्द्र कुमार
एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा:
प्रभारी सर्विलांस सेल: बिजेन्द्र मलिक
सर्विलांस टीम: गौरव शर्मा, वाजिद अली, प्रवेश कुमार बर्मन, अरविन्द शर्मा, अंकुर, कृष्णवीर सिंह, विपिन, कमल कुमार, राकेश, आशीष, लवी चौधरी
पुलिस ने अभियुक्तों को देहरा मोड़ की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया और अन्य कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
निष्कर्ष
अमरोहा पुलिस की तत्परता और गहन विवेचना से यह हत्या जल्द ही खुल गई। इस कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता स्पष्ट हुई।
पंजीकृत मुकदमा:
मु0अ0सं0-287/2025, धारा 191(2), 103(1), 61(2) बीएनएस, थाना नौगावां सादात, अमरोहा
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments