ब्रेकिंग न्यूज़: झांसी में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Oct 1
- 1 min read
स्थान: झांसी (उत्तर प्रदेश)
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी
झांसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोरों के एक गैंग को मुठभेड़ में धर दबोचा है। पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि चौथे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ में चारों बदमाश गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से सक्रिय अंतरजनपदीय चोरों के गिरोह की तलाश थी। सोमवार देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया और चौथे को जिंदा पकड़ लिया।
चोरी का माल और हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
पुलिस का बयान
प्रिटी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, झांसी ने बताया कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं। मुठभेड़ में तीनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और चौथे बदमाश से पूछताछ जारी है।
नतीजा
झांसी पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments