ब्रेकिंग न्यूज: नूरपुर में GST और फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली गगन और पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा
- bharatvarshsamaach
- Oct 7, 2025
- 2 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद
लोकेशन : बिजनौर, थाना नूरपुर
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
नूरपुर, बिजनौर: नूरपुर थाना क्षेत्र में आज GST और फूड विभाग की संयुक्त टीम ने गगन और पान मसाला बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में नकली गगन और पान मसाला का उत्पादन किया जा रहा था, जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं और बाजार में भी भ्रम और स्वास्थ्य संबंधी खतरा उत्पन्न हो रहा था।
छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली गगन और पान मसाला के पैकेट, कच्चा माल और उत्पादन उपकरण जब्त किए। मौके पर अधिकारी और कर्मचारी पूरे घटनास्थल का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान फैक्ट्री संचालकों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह फैक्ट्री काफी समय से अवैध तरीके से संचालन कर रही थी और नकली उत्पाद बाज़ार में सप्लाई किए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद उपभोक्ताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और आगे भी ऐसी कोई गतिविधि न हो इसके लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।
प्रशासन की कार्रवाई:
GST और फूड विभाग की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया।
नकली गगन और पान मसाला के पैकेट और कच्चा माल जब्त किया।
फैक्ट्री संचालकों और कर्मचारियों से पूछताछ।
उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान।
स्थानीय प्रतिक्रिया:
छापेमारी के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने अधिकारियों की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org











Comments