ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर : ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका लखनऊ पुलिस का पुतला
- bharatvarshsamaach
- Sep 2
- 1 min read

बिजनौर।
रिपोर्टर : शकील अहमद
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
लखनऊ में ABVP छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज बिजनौर में आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित ABVP कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर लखनऊ पुलिस का पुतला फूंक कर जमकर विरोध दर्ज कराया।
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि लखनऊ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया गया, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।
शास्त्री चौक पर हुआ विरोध प्रदर्शन
बिजनौर के शास्त्री चौक पर भारी संख्या में ABVP कार्यकर्ता जुटे। उन्होंने नारेबाज़ी करते हुए लखनऊ पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध किया और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। पुतला दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं का बयान
ABVP नेताओं ने कहा कि छात्रों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंदोलन की अगली रणनीति जल्द घोषित की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments