top of page

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर: कैंटीन संचालक व उसके भाई पर दबंगों का हमला, CCTV में कैद हुई मारपीट

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 30, 2025
  • 1 min read

  रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 30 दिसम्बर 2025


बिजनौर। जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत दतियाना रोड पर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कैंटीन संचालक और उसके भाई पर दबंग किस्म के लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से सड़क पर खुलेआम हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।


बताया जा रहा है कि दबंगों ने दिनदहाड़े सड़क पर दोनों भाइयों को रोककर बेरहमी से पीटा। मारपीट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दबंगों की खुलेआम दबंगई दिखाई दे रही है।


हमले में घायल हुए कैंटीन संचालक और उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।


फिलहाल यह पूरा मामला बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र स्थित दतियाना रोड का बताया जा रहा है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page